शिमला, 29 जनवरी। शिमला-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर कार से भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय विशाल निवासी शकराह के रूप में हुई है। हादसा रविवार देर शाम बालूगंज थाना अंतर्गत घन्नाहट्टी के पास हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार ने गलत दिशा से ओवरटेक करते हुए कार नं० एचपी 03ए -4400 को टक्कर मारी। बाइक सवार ने हेलमेट भी नहीं पहना था। सर पर गहरी चोट लगने से युवक की मौत हो गई।
कार चालक अमन कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि बाइक सवार तेज़ रफ़्तार से गलत दिशा से आ रहा था और इस वजह से हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार विशाल बुरी तरह जख्मी हुआ। उसे आईजीएमसी ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टतया बाइक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।