शिमला में बर्फ़बारी से बढ़ी दुश्वारियां, जनजीवन ठप

शिमला, 02 फरवरी। पहाड़ों की रानी शिमला बर्फ से लकदक हो गई है। बीती देर रात हुए भारी हिमपात से पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। शहर में हर जगह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। शिमला में यह नजारा दो साल बाद देखने को मिला है।
मौसम विभाग के मुताबिक शिमला शहर में बीती रात एक इंच ताज़ा बर्फ़बारी हुई है। वहीं शिमला का न्यूनतम तापमान सीजन में पहली बार शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बर्फ़बारी ने शहर में मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि राजधानी में व्हॉट कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। शहर की तमाम अंदरूनी सड़कें बंद होने से परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शिमला को निचले हिमाचल से जोड़ने वाला शिमला-बिलासपुर नेशनल हाइवे-205 उपनगर टूटू के समीप हीरानगर में ठप रही। इस हाइवे पर दिन भर वाहनों का लंबा जाम लगा है। वहीं राज्य मुख्यालय से अप्पर शिमला को जाने वाली सभी सड़कें बीते दो दिन से बंद हैं। सड़कों के अवरुद्ध होने से दूध, सब्जी व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई प्रभावित हुई है। हालांकि शिमला-कालका नेशनल हाइवे पर ही वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है। इसी तरह कालका-शिमला हेरिटेज रेल मार्ग पर भी ट्रेन की आवाजाही जारी है।

राहत की बात यह रही कि शिमला में शुक्रवार को धूप खिली रही। साफ मौसम में प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने के युद्धस्तर पर प्रयास किये गए। अधिकांश सड़कों की दोपहर बाद बहाली हो पाई। सड़कों के ठप होने से कर्मचारियों,श्रमिकों व अन्यों को सुबह अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ा।

शिमला पुलिस ने सड़कों के बहाल होने तक लोगों से अपनी यात्रा स्थगित करने की अपील की है। शिमला पुलिस के मुताबिक शहर की सभी सड़कों में बर्फ की वजह से फिसलन है। बर्फ़बारी से नेशनल हाइवे शिमला-रामपुर, ठियोग-हाटकोटी और स्टेट हाइवे शिमला-सुन्नी-तत्तापानी और सैंज-चौपाल-नेरवा बंद है।

शिमला की बर्फ़बारी से पर्यटकों के खिले चहरे,होटलों की बुकिंग बढ़ी

शिमला और आसपास के क्षेत्रों में हुई इस बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं। पर्यटक अभी भारी संख्या में शिमला का दीदार करने पहुंच रहे हैं। जिससे होटल व्यवसायियों के साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसायी खुश हैं। बर्फ़बारी से इस वीक एंड पर पर्यटकों की तादाद बढ़ने के आसार हैं। होटल व्यवसायियों के मुताबिक बर्फ देखने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और होटलों में बुकिंग करवा रहे हैं। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि अगले दो दिन शिमला में होटलों की बुकिंग 40 फीसदी से बढ़कर 70 या 80 फीसदी तक पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *