शिमला, 05 फरवरी। शिमला के नवनियुक्त जिलाधीश अनुपम कश्यप ने सोमवार को प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पठानियां ने अनुपम कश्यप को शिमला का जिलाधीश नियुक्त होने पर बधाई दी। पठानिया ने कहा कि शिमला के जिलाधीश का पद बहुत महत्वपूर्ण है व जिम्मेदारियों से भरा है। पठानिया ने यह भी कहा कि विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से आरम्भ हो रहा है। उन्होने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों की जिम्मेवारी जिला प्रशासन के पास रहती है। इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था को सुचारू रखने का जिम्मा भी जिला प्रशासन पर ही रहता है। पठानिया ने इस अवसर पर जिलाधीश को अपनी शुभकामनाएं दी।