हिमाचल में बर्फबारी से शीतलहर, अप्पर शिमला की सड़कें बाधित

शिमला, 20 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला सहित राज्य के उंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से रूक-रूक कर बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश हो रही है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों को जाने वाली प्रमुख सड़कें भारी बर्फबारी के कारण बाधित हैं। शिमला पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि रामपुर-शिमला नेशनल हाईवे नारकंडा में सुबह से अवरूद्ध है। इसी तरह शिमला-चोैपाल सड़क खिड़की, शिमला-रोहड़ू सड़क खड़ापत्थर के पास बंद है। चैपाल में लगभग 3 से 4 इंच तक बर्फ गिर चुकी है। इसी तरह नारकंडा में भी 5 इंच के करीब बर्फबारी हुई है। इन क्षेत्रों में बर्फ गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। शिमला शहरी की ऊंची चोटी जाखू भी बर्फ से लकदक हो गई है।
शिमला के निकटवर्ती पर्यटन स्थल कुफरी में भी ताजा बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने बर्फबारी हटाने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों खासकर पर्यटकों से आग्रह किया है कि जब तक सड़कों से बर्फ नहीं हटा दी जाती, तब तक वे इन मार्गों पर यात्रा न करें। उधर, राज्य के जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति व किन्नौर सहित कुल्लू और चंबा के अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात हो रहा है। वहीं मैदानी भागों में सर्द हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है।
पश्चिमी विक्षोभ की सकिय्रता की वजह से मौसम में आए इस बदलाव से समूचे प्रदेश को शीतलहर ने जकड़ लिया है। राज्य के छह शहरों का पारा माइनस में चला गया है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -4.6 डिग्री, कुकुमसेरी व नारकंडा में -2.5 डिग्री, कल्पा में -1.8, कुफरी में -1.3, डल्हौजी में -0.3, सोलन में 0.3, रिकांगपिओ में 0.5, शिमला में 2.9, सोलन में 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी भागों में बारिश होने की संभावना जताई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *