हिमाचल से राज्यसभा जाएंगे अभिषेक मनु सिंघवी

शिमला, 14 फरवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे. गुरुवार को वह नामांकन दाखिल करेंगे। अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) आज शिमला पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस आलाकमान के फैसले का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि अभिषेक मनु सिंघवी गुरुवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार दोपहर इसका आधिकारिक एलान किया. हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी के अलावा राजस्थान से सोनिया गांधी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को प्रत्याशी बनाया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी राजस्थान और पश्चिम बंगाल से भी राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी का जन्म 24 फरवरी, 1959 को हुआ था. वह लंबे वक्त से कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. साल 2012 में उन्होंने व्यक्तिगत आरोपों के चलते कानून और न्याय पर संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अभिषेक मनु सिंघवी की पहचान देश भर में एक बड़े अधिवक्ता के तौर पर भी है. अभिषेक मनु सिंघवी के नाम सबसे कम 37 साल की उम्र में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बनने का भी रिकॉर्ड है।

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. इनकी छंटनी 16 फरवरी को होगी. चुनाव से अपना नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी है और इसी दिन रिजल्ट आएंगे. विधानसभा परिसर में मतदान का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा. परिणाम देर शाम को घोषित होगा. हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत है. भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतर रही है. ऐसे में अभिषेक मनु सिंघवी का हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *