प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,दो दर्जन नेताओं ने कांग्रेस छोड़ने का लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मंडी जिला कांग्रेस कमेटी और बल्ह कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने पदों से सामूहिक त्यागपत्र देकर कांग्रेस का हाथ हमेशा के लिए छोड़ दिया है।

ऐसे में तकरीबन दो दर्जन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक में अपने नेता एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के त्याग पत्र को पार्टी हाईकमान द्वारा हल्के में लेने से नाराज पार्टी के दो दर्जन पदाधिकारियों ने एक साथ पार्टी को अलविदा कह दिया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर और बल्ह कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद उनके समर्थन में सभी पदाधिकारियों ने यह कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि लगभग 2 दर्जन पदाधिकारियों ने हस्ताक्षरित इस्तीफे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को मेल के माध्यम से भेज दिए हैं, जिसमें यह भी कहा गया है कि अगर प्रदेश संगठन और सरकार में इसी तरह से अनदेखी जारी रहती है तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *