रूठों के मनाने में जुटी कांग्रेस, सात साल बाद कांग्रेस में वापसी

ऊना, 25 फरवरी। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते कांग्रेस द्वारा अपने रूठे हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने का काम तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में करीब 7 साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप के साथ निष्कासित किए गए एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करुण शर्मा को दोबारा पार्टी में शामिल किया गया। ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने करूण शर्मा को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में उनका इस्तकबाल किया।

करूण शर्मा के साथ अजय चौधरी, विशाल शर्मा, पारस भंडारी, राहुल व भुपिंदर बिंद्रा भी पार्टी में शमिल हुए. पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने सभी साथियों को भी कांग्रेस पार्टी में वापिसी करने पर मुंह मीठा करवाया गया।

पूर्व विधायक ने कहा कि देशभर में हो रहे आम चुनाव में हर पार्टी कार्यकर्ता की पार्टी को जरूरत है। उन्होंने कहा कि किन्हीं करणों के चलते कार्यकर्ता पार्टी से बिछड़ गए थे, लेकिन इस पूरे अरसे के दौरान इन्होंने किसी भी दूसरी विचारधारा का दामन नहीं थामा था, यही कारण है कि आज उन्हें विधिवत रूप से पूरे मान सम्मान के साथ पार्टी में वापस लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए विचारधारा को मजबूत करने के लिए सबको कांग्रेस के साथ जोडऩे का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत छोटे भाई करुण शर्मा व उनके साथियों को वापस पार्टी में लिया गया है।.उन्होंने कहा कि यह वास्तव में कांग्रेस के साथ ही रहे. करूण शर्मा व उनके साथ ही कभी भी किसी अन्य विचारधारा में नहीं गए।. जो साफ करता है कि वह किस प्रकार से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सब मिलकर के काम करते हुए पार्टी की मजबूती को फील्ड में कदम आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना है, इसके लिए जो भी कार्यकर्ता किसी न किसी कारण से बाहर हुए उन सबको वापस लेंगे, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा, सबके लिए दरवाजे खुले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *