हिमाचल में मार्च तक सताएगी ठंड, आठ शहरों का माइनस में पारा

शिमला, 25 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हो रही बर्फ़बारी से ठंड बढ़ गई है। राज्य के आठ शहरों का पारा माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी दो मार्च तक बर्फ़बारी की संभावना जताई है। ऐसे में शीतलहर से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मार्च तक लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राज्य के नौ शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।  लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -13.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा केलांग में -11.7 डिग्री, किन्नौर जिला के कल्पा में -7 2 डिग्री, शिमला जिला के नारकंडा में -4 डिग्री, किन्नौर के रिकांगपिओ में -2.9 डिग्री, शिमला के कुफ़री में -2.6 डिग्री, चम्बा जिला के भरमौर में -2.3 डिग्री व डल्हौजी में -2.5 डिग्री, कुल्लू जिला के मनाली में -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं चार शहरों का पारा जमाव बिन्दू के बेहद करीब रहा। सराहन में न्यूनतम पारा शून्य डिग्री, सोलन में 0.1 डिग्री, शिमला में 0.4 और सियोबाग में 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो सुंदरनगर में 1.3, भुंतर में 2, ऊना में 2.4, पालमपुर में 2.5, धर्मशाला में 5.2, मंडी में 3.6, बिलासपुर में 3.7, कांगड़ा में 4.4, जुब्बड़हट्टी में 2.4, चम्बा में 2.8, धौलाकुंआ में 4.1 और देहरा गोपीपुर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते 24 घण्टों के दौरान मनाली में चार, कल्पा व सांगला में तीन-तीन, खदराला में दो और सराहन में एक सेंटीमीटर बर्फ़बारी दर्ज की गई। इस अवधि में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट आई।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन यानी 26 व 27 फरवरी को समूचे प्रदेश में बारिश व बर्फ़बारी के आसार हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज व तड़ित चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 फरवरी को मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाक़ों में मौसम साफ रहेगा जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी हो सकती है। 29 फरवरी से दो मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में वर्षा और पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं गरज और तड़ित का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *