शिमला। कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को ₹1500 देने की गारंटी को पूरा करने का ऐलान किया है. वहीं, इसको लेकर भाजपा लगातार सुक्खू सरकार पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. बिंदल ने कांग्रेस की गारंटियों को ‘पुरानी गारंटी, नया कैप्सूल’ करार दिया है. उन्होंने कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
राजीव बिंदल ने कांग्रेस की गारंटियों को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार जब से बनी है, तब से हिमाचल प्रदेश लगातार पीछे की ओर जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता का ध्यान असली मुद्दों से डायवर्ट करने का काम शुरू किया है. असली मुद्दा यह है कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही सभी संस्थान बंद कर दिए. असली मुद्दा है कि 22 लाख बहनों को फूटी कौड़ी 15 महीने तक नहीं दी. असली मुद्दा है कि 1 लाख सरकारी नौकरियां देनी थी, लेकिन 10 हजार नौकरियां छीन ली.
उन्होंने कहा सुक्खू सरकार ने नौकरियां देने वाला संस्थानों को बंद कर दिया. सड़कों पर जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है. असली मुद्दा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो विकास के काम हुए हुए थे, वह अब बंद कर दिए गए हैं. जब से कांग्रेस सरकार बनी तो पार्टी ने कहना शुरू कर दिया कि सरकार का खजाना खाली है. लेकिन असल बात यह है कि कांग्रेस सरकार ने झूठी गारंटियां दी थी.
बिंदल ने कहा सुक्खू सरकार ने जनता का ध्यान बांटने का काम शुरू कर दिया है. अब दोबारा से उन झूठी गारंटियों को एक नया पैकेट में लेकर आ गए हैं. कांग्रेस सरकार ने अब गारंटियों के ऊपर एक नया कैप्सूल चढ़ा दिया और वो कैप्सूल है कि अप्रैल-मई के महीने से बहनों को पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस की गारंटी काठ की हांडी है और यह दोबारा से नहीं चढ़ने वाली है.