पुस्तक, विज्ञान एवं करियर थीम पर मनाया जाएगा जिला स्तरीय करसोग नलवाड़ मेला,,तैयारियां शुरू

विभिन्न समितियां गठित, सांस्कृतिक संध्याओं का भी होगा आयोजन

करसोग। करसोेग में एक से 7 अप्रैल, 2024 तक मनाये जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस वर्ष मेले का आयोजन पुस्तक, विज्ञान एवं करियर थीम पर किया जाएगा।
एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह ने कहा कि नलवाड़ मेला एक पौराणिक मेला है और देव समाज से जुड़ा हुआ प्रचीन मेला है। इस वर्ष मेले को वर्तमान परिस्थितियों और युवा पीढ़ी की आवशयकताओं को मध्यनजर रखते हुए आधुनिक समयानुसार आयोजित किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत ही इस वर्ष मेले का थीम पुस्तक, विज्ञान एवं करियर निर्धारित गया है।
उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन और उनके कार्यो का निर्धारण कर दिया गया है। सभी समितियों के आपसी सहयोग से मेले को एक भव्य व आकर्षक रूप प्रदान किया जाएगा ताकि मेले के माध्यम से लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हो सके। उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए मेले के दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पुस्तक और विज्ञान मेले का आयोजन भी किया जाएगा ताकि युवाओं को किताबें पढ़ने के प्रति प्रेरित किया जा सके। विज्ञान मेले का उद्देश्य स्कूली छात्रों को विज्ञान विषय की ओर आकर्षित कर उनमें इस विषय में रूचि पैदा करना है।
एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेला समिति की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
मेले के दौरान महिलाओं के लिए महानाटी का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्षा सविता गुप्ता, ममेल पंचायत के प्रधान नारायण सिंह, काॅग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष हरीओम शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *