शिमला। लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल में भी चार लोकसभा सीटों सहित 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों समेत सभी अधिकारियों को आचार संहिता के नियमों और कायदों कि पालना करने की हिदायत दी गई है। इसके लिए सरकारी भवनों में लगे सत्तारूढ़ दल की उपलब्धियों के विज्ञापनों, इश्तहारों व होर्डिंग्स को 24 घंटे के अंदर हटाने के निर्देश जारी हो गए हैं। जिसकी समय सीमा आज शाम 4 बजे पूरी हो जाएगी।