धर्मपुर। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर ईंट से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खड़े तीन वाहन चपेट में आए है। गनीमत यह रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय सड़क और चपेट में आए वाहन में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इससे एक बड़ा हादसा होने से भी टला है। हालांकि ट्रक चालक को हल्की चोटें आई है। वहीं, पुलिस ट्रक पलटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।