आचार संहिता के बाद अब तक 34,412 लाइसेंसी हथियार जमा,जानिए कहां कितने हथियार हुए जमा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों सहित 6 विधानसभा सीटों पर 1 जून को उपचुनाव होने है। निर्वाचन विभाग ने 16 मार्च को चुनाव का ऐलान किया। ऐसे में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने लाइसेंस धारकों को संबंधित थानों में हथियार जमा करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत प्रदेश भर में लाइसेंसी हथियार जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश भर में अब तक 34,412 हथियार जमा हो चुके हैं।

इस जिले में सबसे ज्यादा वेपन

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हुए 14 दिन हो गए हैं. ऐसे में तक प्रदेश भर में 34,412 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं। इस अवधि में सबसे अधिक हथियार शिमला में 7325 हथियार जमा हुए हैं। चंबा में 4345 हथियार, बद्दी में 504, बिलासपुर में 2885, हमीरपुर में 928, कांगड़ा में 3827, किन्नौर में 1043, कुल्लू में 3091, लाहौल-स्पीति में 202, मंडी में 2924, नूरपुर में 1223, सिरमौर में 3021, सोलन में 1268 और ऊना जिले में 1826 हथियार जमा हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *