शिमला, 01 फरवरी। राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकन्दर कुमार ने बुधवार को केन्द्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए 2023-24 के केन्द्रिय बजट को ऐतिहासिक व अमृतकाल का बजट करार दिया है।
उनका कहना है कि वैश्विक मंदी होने के बावजूद मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह बजट एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था के पैमाने को बदलने वाला बजट साबित होगा। आम बजट में सभी क्षेत्रों व वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने जो सपना आने वाले भारत का देखा है और जो भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात करती हैं, वो सब वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट में झलकता है।
डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा है कि आम बजट में समावेषी विकास, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के साथ-साथ निवेश, अपनी क्षमता को विकसित करना, ग्रीन ग्रोथ को बढ़ावा देना, यूथ पावर को मजबूत करना, वित्त क्षेत्र को प्रोत्साहन, इत्यादि वित्त मंत्री के प्रशंसनीय कदम हैं।
उन्होंने कहा कि आम बजट में किसान-सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान, एकलव्य स्कूलों में 38 हजार अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति, पीएमपीबीटीजी विकास मिशन की शुरुआत, 07 लाख आय तक कोई भी टैक्स न देना मध्यम वर्ग के लिए बहुत बड़ी राहत है। इसके अलावा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करों में राहत देना, राजकोशीय घाटा जीडीपी का 5.9 प्रतिशत और 2025-26 तक इसे 4.5 प्रतिशत तक लाना नई कर व्यवस्था में उच्चतम अधिभार को 37 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत तक लाने का प्रस्ताव व पूंजी खर्च 30 हजार करोड़ से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये करना इत्यादि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कुषल प्रबंधन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आम बजट सभी वर्गों को राहत प्रदान करेगा और आने वाले आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा।