हमीरपुर। हिमाचल में जारी सियासी उठापटक के बीच पिछले दिनों तीन निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद से ये लोग बीजेपी में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में आशीष शर्मा और होशियार सिंह ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो भी मौजूद रहे।
निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार पूर्व सीएम धूमल से मिलने उनके आवास पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान आशीष शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के साथ अगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को लेकर व्यापक चर्चा की और भाजपा की झोली में लोकसभा व विधानसभा की सभी सीटें डालने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।