एडीजी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को सौंपा सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार

शिमला, 03 फरवरी ।  राज्य सरकार ने 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल को क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) के एडीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वर्तमान में वह एडीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो हैं। उन्हें अतिरिक्त कार्यभार सौंपने सम्बंधी अधिसूचना शुक्रवार को जारी हुई है। 

बता दें कि सतवंत अटवाल त्रिवेदी को हाल ही में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। वह हिमाचल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। वह बिलासपुर जिला की रहने वाली हैं। उन्हें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी पहली महिला आईपीएस अधिकारी रहने का गौरव मिला है। उनके पति अभिषेक त्रिवेदी भी हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *