विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर संजौली में जन स्वास्थ्य अभियान ने किया ” स्वास्थ्य संवाद ” का आयोजन , स्वास्थ्य संवाद में 100, 200 लोगो ने लिया हिस्सा

शिमला। राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र व जन स्वास्थ्य अभियान के सौजन्य से राजधानी शिमला के संजौली में रविवार 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े हस्पताल IGMC से हृदय  रोग विभागाध्यक्ष डॉ पीसी नेगी ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की । इस दौरान आईजीएमसी से अलग अलग विभागो के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे ।   जिन्होंने करीबन 5 दर्जन से ज्यादा लोगो के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमे शुगर, वीपी , ECG इत्यादि टेस्ट किए गए।

राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र शिमला के सचिव सत्यवान पुंडीर ने कहा कि राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र , ज्ञान विज्ञान समिति और जन स्वास्थ्य अभियान के सौजन्य से आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संवाद व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे IGMC से हृदय रोग विभागा ध्यक्ष डॉ पीसी नेगी ने बतौर मुख्य अथिति शिरकत की जिन्होंने लोगो को स्वास्थ्य संबधी महत्वपूर्ण जानकारी की और संजौली में जनस्वास्थ्य केंद्र का भी शुभारंभ किया। डॉ पीसी नेगी द्वारा लोगो को स्वास्थ्य संवाद के बाद एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे लोगो के शुगर , वीपी , ECG जैसे महत्वपूर्ण टेस्ट किए गए । और लोगो को WHO द्वारा इस वर्ष दिए गए मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार कार्यक्रम से भी अवगत करवाया गया। ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे डॉ पीसी नेगी ने कहा कि ज्ञान विज्ञान समिति की पहल सराहनीय है इससे जहां लोगो को शुरुआती दौर पर बीमारी का पता चल जाएगा और उसका इलाज भी आसानी से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि WHO ने भी इस वर्ष मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार अभियान की शुरुआत की ही । जिसमे लोगो को स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जाएगा। इस तरह के स्वास्थ्य संवाद व शिवर से लोगो जहां स्वास्थ्य की सुविधा घर द्वार मिलेगी वहीं बड़े बड़े अस्पतालों में भी चोटी मोटी चीजों के लिए भार नही पड़ेगा और लोगो को घर द्वार सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *