शिमला। हिमाचल में कांग्रेस ने दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. मंडी में बॉलीवुड क्वीन को किंग विक्रमादित्य सिंह टक्कर देंगे. वहीं, शिमला संसदीय सीट पर कांग्रेस ने विनोद सुल्तानपुरी के नाम पर मुहर लगाई गई है. दिल्ली में शनिवार को हुई सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में चर्चा के बाद दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को फाइनल किया गया. हालांकि सीईसी की मीटिंग में हमीरपुर और कांगड़ा सीट पर भी प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन इन दोनों सीटों हाई कमान और समय लेना चाहती हैं. ताकि भाजपा के मुकाबले में सशक्त उम्मीदवार को उतारा जा सके.