शिमला, 06 फरवरी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कार बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। शिमला पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने बीते 01 फरवरी को शिमला के लॉन्ग वुड इलाके मैं गाड़ियों की बैटरी चोरी की थी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने 12 घंटे में ही चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनके बयान के आधार पर हरियाणा जाकर दबिश दी।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने सोमवार को बताया कि लक्कड़ बाजार के रहने वाले राकेश की शिकायत पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की है। मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस के पास चोरों के बारे में कोई सुराग उपलब्ध नहीं था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू की। 12 घंटे में चोरों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बयान के आधार पर हरियाणा में जाकर छापेमारी की।
इन चोरों ने हरियाणा में जाकर ही बैटरी बेची थी। पुलिस ने यहां से कार की 28 बैटरी बरामद की। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए चोर मशोबरा और चलौंठी के रहने वाले हैं। इसमें दो आरोपी मूल रूप से हरियाणा से भी संबंध रखते हैं।