महज दो दिनों में छत्तीस लाख से ज्यादा लोग देखें चुके उनका गाना
शिमला। आधुनिकता के इस दौर में सोशल मीडिया लोगो के जीवन का अटूट अंग बन गया है । रोजाना करोड़ो लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते है । और यही सोशल मीडिया कई लोगो को जिसमे यूट्यूबर, ब्लॉगर , लोकगायक सहित कई लोगो को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लोग रातों रात वायरल होकर समाज में ख्याति प्राप्त कर रहे है।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की भाटगढ़ पंचायत के चाढ़ना गांव से संबंध रखने वाले देव ठाकुर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। गायक देव ठाकुर अपने किसी कार्य से मंडी गए हुए थे तो रास्ते में नेरचोक के समीप वो किसी काम के लिए रुके वहा उन्होंने देखा कि कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम चला हुआ था ऐसे में स्टेज से एक आवाज आई कि क्या कोई गाना चाहता है तो वो स्टेज पर गए और उन्होंने मंच से गाना गाया जिसे हिमाचल प्रदेश के पोर्टल ने अपने पेज पर पोस्ट किया। जो देखते ही देखते रातों रात सोशल मीडिया में देश दुनिया में वायरल हो गया । उनके इस वीडियो पर महज दो दिनों में 36 लाख यानी साढ़े तीन मिलियन से ज्यादा लोग देखचुके और वो अभी भी तेजी से वायरल हो रहा है । हजारों लोग पर उस वीडियो पर अब तक कमेंट और शेयर कर चुके है। जिसके बाद से लोग गायक देव ठाकुर के विषय जानकारी जुटाने में लग गए ।
देव ठाकुर ने बातचीत में बताया कि लोगो के मनोरंजन की दृष्टि से उन्होंने एक गाना वहां गुनगुनाया था। उन्हे मालूम नही था कि इसको कोई रिकार्ड कर रहा है । और इस तरह रातों रात इतना वायरल हो जाएगा जिसके बाद उन्हें कई लोगो के फोन आने शुरू हो जाएंगे । देव ठाकुर ने बताया कि वो जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी के चाढ़ना गांव से संबंध रखते है। और वो हिमाचली गानों के अलावा हिंदी और पंजाबी गानो को गाते और लिखते है । बहुत सारे बड़े बड़े मंचो पर अभी तक अपनी प्रस्तुति दे चुके है। उन्होंने बताया कि उनकी बहुत सारी एल्बम मार्किट में आ चुकी है उनका अपना देव म्यूजिक प्रोडक्शन के नाम से यूट्यूब चैनल है उनके गानों को लाखो लोग अब तक यूट्यूब पर देख चुके है। लेकिन इस तरह का वीडियो उनका पहली बार वायरल हुआ है। जिसमे महज दो दिनों में 36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है देव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में आज तक शायद ही किसी गायक का वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ हो । इसके लिए उन्होंने सभी लोगो का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।