शिमला। राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आगाज वीरवार को हुआ।इस प्रदर्शनी में बिशप कॉटन स्कूल के कला अध्यापक डैनी बी सिंह और उनकी पत्नी सोमिता डी सिंह और उनकी बेटी रचेल सिंग की पेंटिंग लगी हैं।इस प्रदर्शनी का शुभारंभ बिशप कॉटन स्कूल के निदेशक साइमन वील ने किया।वहीं डैनी बी सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी एक समहू प्रदर्शनी है।इसमें मेरी बेटी और पत्नी की भी पेंटिंग लगी है।उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 28 अप्रैल तक चलेगी।उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी 90 पेंटिंग लगी है।इस प्रदर्शनी में लैंडस्केप, चारकोल,पोर्टट्रेट, क्रेलिक कलर आदि की पेंटिंग लगी है।उन्होंने बताया कि यह एक पारिवारिक चित्रकला प्रदर्शनी है।डैनी ने बताया कि उनकी पत्नी भी बिशप कॉटन स्कूल में मैथ की अध्यापिका हैं।उन्होंने बताया कि उनके पिता आरकेएमवी कॉलेज में आर्ट के प्रोफेसर थे।उन्हें ये आर्ट अपने पिता से मिला है और उनसे ये आर्ट उनकी बेटी को उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से अपने कार्य को दिखाना चाह रहे थे।इस प्रदर्शनी में 2000 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक कि पेंटिंग लगी है।