हिमाचल में साइंस में कमाक्षी और छाया ने किया टॉप:आर्ट्स में अर्शिता, कॉमर्स में शावया पहला स्थान

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। बारहवीं का परीक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अध्यक्ष व उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि 25 दिनों में परीक्षा परिणाम तैयार हुआ है। 85777 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 63092 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
13276 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है। जबकि 9103 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को डीजी लाकर की सुविधा दी गई है और 24 घंटे में विद्यार्थी अपनी अंकतालिका डीजी लाकर से अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेरिट में सबसे अधिक 41 स्थानों पर विद्यार्थियों ने कब्जा किया है, जिनमें 30 स्थानों पर बेटियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *