शिमला में सिरमौर के सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ाई कार, घायल

शिमला. शिमला में थाना सदर के तहत लालपानी बस स्टॉप के नजदीक एक कार ने सड़क पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया. इससे वह जख्मी हो गया. पुलिस ने संबंध में वाहन एचपी 57 ए 1932 चला रहे चंबा के भटियात क्षेत्र के रविंद्र शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिस गार्ड को चोट पहुंची उसका नाम सुरजन सिंह है। वह सिरमौर के नोहराधार क्षेत्र के भराड़ी गांव का रहने वाला है. शिमला में आरबीआई बैंक कसुंपटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. उसने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल को वह बाईपास धोबीघाट में खड़ा था. इस दौरान उक्त कार तेज रफ्तार से आई और उसे चोटिल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *