जयराम को बेटे की तरह मानते थे वीरभद्र सिंह: विक्रमादित्य सिंह 

शिमला. हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोनों ही बड़े राजनीतिक दलों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यहां तक की नेताओं द्वारा व्यक्तिगत तौर पर अभद्र टिप्पणियां भी की गई. जिसकी शिकायत दोनों ही दलों ने चुनाव आयोग से की है. इस बीच मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जयराम का मैं दिल से मान सम्मान करता हूं. जब जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री थे, उनके पिता जी (वीरभद्र सिंह) से बहुत अच्छे संबंध थे. वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बेटे की तरह मानते थे. वे कहते थे कि सही व्यक्ति गलत पार्टी में हैं.
‘मुंबई से अभिनेत्री को उतारने की क्या जरूरत थी?’
विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का अपना बड़ा काडर है. जिसमें एक से बढ़ कर एक डेडिकेटिड लोग हैं. जो मंडी से टिकट न मिलने से आहत हैं. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल सिंह कम वोटों से चुनाव हारे थे. ऐसे में भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर पूर्व सैनिकों को नाराज किया है. इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह भी लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उनका भी टिकट काट दिया गया. जिससे भाजपा का काडर निराश है. उन्होंने कहा कि आखिर क्या जरूरत थी कि भाजपा को मुंबई से अभिनेत्री को चुनाव मैदान में उतरना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *