कुल्लू। जिला कुल्लू के भुंतर में 2 वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर स्थित बगीचा गांव में एक प्रवासी मजदूर की 2 वर्षीय बच्ची की पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई. ये मजदूर दंपति काफी सालों से बगीचा गांव में किराए के मकान में रहते हैं और मजदूरी करके अपना जीवन निर्वाह करते हैं.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को बच्ची आंगन में खेल रही थी. जहां पानी का ड्रम भी रखा हुआ था. माता-पिता अपने काम में व्यस्त थे. जब थोड़ी देर बाद उनका ध्यान बच्ची की ओर गया तो उन्होंने देखा की बच्ची आंगन में नहीं है. जिसके बाद उन्होंने बच्ची को आसपास तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन बच्ची कहीं भी नजर नहीं आई.
उसके बाद परिजनों से फिर से बच्ची की तलाश शुरू की और पानी के ड्रम में देखा बच्ची उसमें गिरी हुई थी. तब पिता ने बच्ची को ड्रम से निकाल कर आनन-फानन में तेगु बेहड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को ऑक्सीजन देकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन तब तक बच्ची के दिल की धड़कने रुक चुकी थी. जिसके बाद जांच के बाद डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.