धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. इस बार सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को धर्मशाला से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाए कि सीएम सुखविंदर ने संगठन की ऐसी हालत कर दी है कि आज इन्हें ढूंढने से भी कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. उनकी जनविरोधी नीतियों के कारण आज आम कार्यकर्ताओं का भी सरकार और संगठन से मोहभंग हो गया है.