Shimla.प्रदेश में 9 मई से मौसम फिर से करवट बदलेगा और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस दिन से आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने और वर्षा व बर्फबारी का आगामी 4 दिनों तक यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि 11 व 12 मई को प्रदेश के अनेक स्थानों में वर्षा/हिमपात होने की संभावनाएं हैं। पिछले 2 दिनों से खिल रही धूप के चलते मैदानी इलाकों का पारा अब चढ़ने लगा है और ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान ऊना में 40.4 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार चला हुआ है, जिसमें सुंदरनगर में 35.4, कांगड़ा में 36, मंडी में 35.4, बिलासपुर में 39, धौलाकुंआ 39, नेरी 40 डिग्री तापमान पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान केलांग में 4 डिग्री, शिमला में 15.8 डिग्री रहा है।