Shimla. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी 15 मार्च 2024 के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में मतदाताओं की संख्या 56,38,422 हैं. इसमें सबसे अधिक पुरुष मतदाताओं की संख्या 28,79,200 है. जो कुल मतदाताओं की संख्या का 51.06 फीसदी है. इसी तरह से महिला मतदाताओं की संख्या 27,59,187 है. जो कुल मतदाताओं का 48.94 फीसदी है. इसके अतिरिक्त प्रदेश में थर्ड जेंडर की संख्या 35 है.
हिमाचल में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 7,790 हो गई है. इसमें संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 425 है. यहां पर मतदान के दिन सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे प्रदेश में वोटरों की संख्या के बढ़ने के साथ मतदान केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या 7,385 थी. वहीं, उस दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 991 थी, जो आगामी लोकसभा चुनाव में घटकर अब 425 रह गए हैं.