Mandi. देश भर में मीडिया की सुर्खियों में छाई मंडी हॉट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 9 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. ऐसे में भाजपा पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के कांग्रेस मंडी के सेरी मंच पर शक्ति प्रदर्शन करेगी. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह कई मंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं, 14 मई को बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगी. इस दिन भाजपा विशाल रैली निकलेगी. जिसको नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कई बड़े नेता संबोधित करेंगे.