ipl 2024: आईपीएल का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेल गया. दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. आईपीएल 2024 में अपना आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से हरा दिया. इस मैच के हीरो निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 29 गेंद में 75 रनों तूफानी पारी खेली.
रोहित शर्मा ने 68 रन की पारी खेली, लेकिन MI को जीत के करीब नहीं ले जा पाए. LSG ने पहले खेलते हुए 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 29 गेंद में 75 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं केएल राहुल ने भी 55 रन बनाए. वहीं मुंबई जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत लाजवाब रही क्योंकि रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच 88 रन की सलामी साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने 10 चौके और 3 छक्कों से सुसज्जित 38 गेंद की पारी में 68 रन बनाए. मगर मिडिल ओवरों में लखनऊ के गेंदबाजों ने ऐसा दबदबा कायम किया कि MI के बल्लेबाज उस दबाव से निकल ही नहीं पाए और 18 रन से मैच हार गए.