निर्वाचन क्षेत्र 26-करसोग में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार फाॅर्म-डी के माध्यम से मतदान करने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के इच्छुक वृद्धजनों व दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जा कर मतदान करवाने के लिए गठित सभी मोबाइल पोलिंग टीमों (पार्टियों) के लिए डिग्री काॅलेज करसोग में मतदान संबंधी पूर्वाभ्यास करवाया गया। जिसमें सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग राजकुमार ने सभी मोबाइल पोलिंग पार्टियों को फाॅर्म-डी के माध्यम से मतदान करवाने संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजकुमार ने कहा कि क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पर मतदान करवाने के लिए 13 मोबाइल पोलिंग टीमें गठित की गई है, जो 21 से 29 मई, 2024 तक सभी चिन्हित मतदाताओं से घर-घर जाकर मतदान करवाएंगी। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर मतदान करवाने के संबंध में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मोबाइल पोलिंग टीम में पुलिस कर्मचारी व विडियोग्राफर भी तैनात किया गया है ताकि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हर मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं की घर पर मतदान करने की विडियोग्राफी भी की जा सके।
उन्होंने कहा 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग वर्ग के जिन मतदाताओं ने फाॅर्म-डी भर कर घर से ही मतदान करने के लिए आवेदन किया है वे निर्धारित समय 21 से 29 मई, 2024 तक सभी अपने घर पर ही उपलब्ध रहे ताकि मोबाइल पोलिंग टीम द्वारा उनका मतदान घर पर ही करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी चिन्हित लोग मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 661 ऐसे मतदाता है जो 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग है। इन मतदाताओं ने फाॅर्म-डी भर कर घर से ही मतदान करने के लिए आवेदन किया है और इनके आवेदनों को सभी औपचारिकाताएं पूर्ण करने के उपरांत स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या लगभग 231 है जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 430 है।
उन्होंने कहा कि सभी मोबाइल पार्टियां सुरक्षा कर्मियों के साथ क्षेत्र के सभी 110 मतदान केंद्रों में जाकर चिन्हित मतदाताओं से घर पर ही मतदान करवाएगी। उन्होंने सभी मोबाइल पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिए की प्रत्येक मोबाइल पार्टियों को शाम को वापस आने के उपरांत सभी बेल्ट पेपर वापस जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए फाॅर्म-डी भरकर घर से ही मतदान करने की सुविधा प्र्रदान की गई है, जिसके अन्तर्गत सभी आवेदकों, जिनके आवेदन औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत स्वीकार किए गए है का मतदान मोबाइल मतदान टीमों के माध्यम से करवाया जा रहा हैं ताकि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कोई भी वृद्धजन या दिव्यांग मतदाता, मतदान करने से वंचित न रह सके।
चुनावी पर्वाभ्यास के दौरान सभी मोबाइल पोलिंग पार्टियों को मतदान संबंधी किट भी वितरित की गई।