शिमला। राजधानी में जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। आए दिन लगने वाले जाम से लोग त्रस्त हैं. सोमवार को भी सुबह के समय ऑफिस ऑवर्स में वाहनों के पहिये थमे रहे। चंद मिनटों की दूरी घंटों में तय हुई। दोपहर के समय भी यातायात धीमा रहा। ओल्ड बैरियर से क्रॉसिंग, विक्ट्री टनल, बस स्टैंड होते हुए लिफ्ट तक लंबा जाम लगा रहा। स्थानीय निवासी प्रिया, भावना और अक्षय ने बताया कि वह सुबह 9:15 बजे घोड़ाचौकी से एचआरटीसी बस में बस स्टैंड के लिए बैठे थे। इस दौरान ओल्ड बैरियर से लेकर बस स्टैंड तक जाम की स्थिति बनी रही। ओल्ड बस स्टैंड से लेकर लिफ्ट तक जाम लगा रहा। करीब 10:40 बजे बैम्लोई पहुंचे। उन्होंने बताया कि 6 किलोमीटर का सफर पूरा करने में उन्हें डेढ़ घंटा लग गया। आम तौर पर 20 से 25 मिनट का समय लगता है। लक्कड़ बाजार, ऑकलैंड और खलीनी में भी जाम की स्थिति बनी रही।