शिमला। चुनाव के नजदीक आते ही हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारकों का आने का दौर शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के प्रचार के लिए 25 मई को हिमाचल आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के ऊना और कांगड़ा जिला में शनिवार को जनसभा को संबोधित करेंगे।