नाहन। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा 15 माह पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। राहुल गांधी के आदेश का पालन किया गया। जो वोट के दम पर सत्त्ता नहीं प्राप्त कर सके वो नोट के दम पर सत्ता हथियाना चाहते थे लेकिन अब उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है। सीएम ने कहा कि उन्होंने 15 माह के भीतर पांच महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। जिसमें कर्मचारियों को OPS दी, महिलाओं को 1500 रुपए दिए,विधवा महिलाओं के बच्चों का 27 साल तक सारा खर्च उठाएंगे।अनाथ बच्चों को सहारा दिया। 18 साल से ऊपर की महिलाओं को जब जक सांस तब तक हर साल 18 हजार रुपए दिए जाएंगे क्या गुनाह किया क्या। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई ईमानदारी की बेईमानी से है,धर्म की अधर्म से है,दाग से बेदाग की है।उन्होंने कहा कि बेईमान बार बार ईमानदारी से लड़ता है जीत ईमानदार की होती है झूठ बार बार सच से टकराता है जीत सच की होती है। अब एक जून को इन बेईमानो को सबक सिखाने का समय आ गया है आप कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर सच का साथ दें।