जनता मांग रही हिसाब, कांग्रेस कर रही नौटंकी : बिंदल

शिमला, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता जो हिमाचल में चुनावाी रैलियों को सम्बोधित कर रहे हैं, उनसे पूछा कि डेढ़ साल पहले हिमाचल प्रदेश की जनता को जो झूठी गारंटियां परोसी थी, उनका हिसाब हिमाचल की जनता मांग रही है और यह नेता दोबारा से और बड़ी-बड़ी नौटंकियां करके जा रहे हैं। प्रदेश की जनता अब इनके झूठ के पुलिंदे पर विश्वास करने वाली नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा कर रहे है कि मेरा खजाना खाली है और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अरबों-खरबों रूपये की घोषणाएं करके जा रहे हैं।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की जनता से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को और प्रदेश के मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए जिन्होनें प्रदेश के मतदाता के साथ धोखा किया, छल किया, कपट किया एक बार नहीं लगातार कर रहे हैं।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि हिमाचल का विकास जो विगत भाजपा सरकार में हो रहा था उस विकास कार्य को वर्तमान कांग्रेस सरकार ने ताला लगाकर जनता का नुकसान किया। मोदी जी द्वारा दी गई गरीब कल्याण की योजनाएं, सड़कों के निर्माण की योजनाएं, पेयजल निर्माण की योजनाओं को भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार में समाप्त कर दिया जिसका हिसाब 1 जून को जनता मोदी जी को अपना आशीर्वाद देकर हिमाचल प्रदेश में कमल खिलाएगी और भाजपा चारों लोकसभा सीटें भारी बहुमत से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *