कोटखाई तहसील के उबादेश क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाघी से संदीप रंजटा, ग्राम पंचायत कलबोग से बिट्टू राजटा, विनी राजटा, अनुज भलेईक, ग्राम पंचायत रतनाड़ी के खमारवी गाँव से प्रेम भोलटा, जुब्बल तहसील के ग्राम पंचायत नंदपुर से कमल ठाकुर, ग्राम पंचायत बढाल के शड़ाहना से हरीश मलोकटा, ग्राम पंचायत सारी से प्रीतम मास्टा, ग्राम पंचायत नकराड़ी से मोहिंदर सिंह परिवार सहित शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की कार्यशैली और उनके द्वारा जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में करवाएं जा रहे विकास कार्यो से प्रभावित होते हुए भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने सभी का कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि सभी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा ।
निवेदक