सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग राज कुमार ने परिवार सहित करसोग के पुराना बाजार स्थित पोलिंग बूथ 67 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके साथ उसकी धर्म पत्नी अनिता रानी ने भी इस बूथ पर अपना वोट दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सब का दायित्व है और हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है ताकि लोेकतंत्र को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहा है कि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर करसोग का नाम अंकित करवा सके।
इस मौके पर पोलिंग बूथ पर पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा मतदाताओं ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग के साथ पहली बार मतदान करने और मतदान करने की यादों को संजोएं रखने के लिए सेल्फी भी बनाई।