शिमला, भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि मौकापरस्त इंडी गठबंधन देश की जनता के साथ तालमेल बिठाने में पूरी तरह विफल रहा। बिहारी लाल ने भाजपा के समस्त परिवार की ओर से देश की जनता को मतदान में बढ़चढ़कर भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, पूरा इंडी गठबंधन जातिवादी, सांप्रदायिक व भ्रष्ट है। मुट्ठी भर परिवारों की रक्षा करने के उद्देश्य से बनाया गया गठबंधन देश के लिए भविष्य का दृष्टिकोण पेश करने में विफल रहा, जनता सब समझती है। उसने गठबंधन को नकार दिया। उन्होंने सिर्फ एक चीज पर अपनी विशेषज्ञता बढ़ाई, वह है पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना।
ऐसी प्रतिगामी राजनीति को लोगों ने खारिज कर दिया है। पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि जनता ने एनडीए सरकार को तीसरी बार चुनने के लिए रिकॉर्ड वोटिंग की है।
बिहारी ने कहा, जनता ने भाजपा और मोदी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है। जिस तरह भाजपा के काम ने गरीबों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव किया, उसे जनता ने सराहा है। पीएम मोदी के सुधारों ने भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बना दिया है। पीएम मोदी की बनयाई गई हर योजना बिना किसी पक्षपात के लक्षित लाभार्थियों तक पहुंची है।
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में यह साफ दिख रहा है कि जनता ने भाजपा के सभी कार्यों पर मोहर लगाई है। जीत की सुनामी 4 जून को आने वाली है।