T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। हर टीम चाहती है कि उसे टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत मिले। यह मुकाबला लोकल यानी न्यूयॉर्क की टाइमिंग के अनुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जबकि भारत में मुकाबला रात में 8 बजे से देखने को मिलेगा. इस पहले मैच के लिए टीम इंडिया काफी दिलचस्प प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर सकती है. तो आइए जानते हैं आयरलैंड के खिालाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.