शिमला। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की एक आम बैठक 8 जून शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। बैठक में शिमला ग्रामीण के विधायक लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
शिमला ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया है कि बैठक सुबह 11 नजे शुरू होगी। बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ साथ ब्लॉक कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
गोपाल शर्मा ने ब्लॉक कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।