हैदराबाद. रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का आज निधन हो गया है. 5 मई को रामोजी राव की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. शनिवार सुबह 4:50 बजे उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके ऑफिस लाया गया है. जहां परिवार के सदस्य, मित्र और शुभचिंतक एवं बड़ी संख्या में रामोजी ग्रुप के कर्मचारियों द्वारा दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है.