शिमला, 25 फरवरी । हिमाचल प्रदेश में लोगों को अभी शीतलहर से निजात नहीं मिलेगी। मार्च महीने की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होने वाली है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन राज्य में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा पूर्वानुमान के मुताबिक 26 फरवरी से 01 मार्च तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। 26 व 27 फरवरी को मध्यवर्ती व उच्चपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश एवं बर्फबारी होने के आसार हैं। इस दौरान मैदानी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। 28 फरवरी और 01 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने इन दो दिनों में निचले व मैदानी इलाकों में अंधड़ चलने के साथ बारिश व ओलावृष्टि और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के मैदानी हिस्सों में गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका है। चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है, वहीं मैदानों में तूफान और ओलाबारी से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। उन्होंने लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सावधान रहने की सलाह दी है।