शिमला, 27 फरवरी। शिमला की कमान संभालने के बाद एसपी संजीव गांधी पूरे एक्शन में हैं और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा प्रहार जारी है। जिला में नशे की तस्करी को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। आईपीएस संजीव गांधी के इन तेवरों से नशा तस्करों के होश उड़ गए हैं।
दरअसल शिमला जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ रखा है। नशे का अवैध रूप से कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसमें पुलिस चिट्टा, चरस, अफीम व शराब तस्करों की लगातार धरपकड़ कर रही है। पिछले 48 घंटे में पुलिस ने 10 ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हेरोइन/चिट्टा, चरस, अफीम, प्रतिबंधित नशीली दवा (सिरप) और अवैध शराब बरामद की है।
एसपी संजीव गांधी के निर्देश पर पूरे जिले में ड्रग पेडलरों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। सभी थाना क्षेत्रों में लगातार इनकी धरपकड़ की जा रही है। उसी कड़ी में पिछले 48 घंटे में जिले के विभिन्न थानों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। चौपाल, रोहड़ू, कुमारसेन, ढली, शिमला सदर और ठियोग थाना क्षेत्रों में ड्रग पेडलरों को पुलिस ने दबोचा है। रोहड़ू में सबसे ज्यादा ड्रग पेडलर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में 48 घण्टों में पकड़े गए ड्रग पेडलरों का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक ठियोग में 50 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। इसी तरह थाना सदर में 7.84 ग्राम हेरोइन के साथ चंडीगढ़ के युवक-युवती समेत तीन तस्कर, कुमारसेन में 6 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर, ढली थाने में 3.66 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर और रोहड़ू थाने में 3.10 ग्राम हेरोइन के साथ नेपाली मूल का एक तस्कर पकड़ा गया है।
इसके अलावा पुलिस ने रोहड़ू थाने के तहत एक तस्कर से 573 ग्राम चरस और एक अन्य तस्कर से 2.30 ग्राम हेरोइन, थाना चौपाल में एक तस्कर के कब्जे से 2000 एमएल प्रतिबंधित दवा बरामद की गई। थाना सदर में एक तस्कर से अवैध शराब की 12 बोतलें पकड़ी गई हैं।
बहरहाल पुलिस अब जांच में जुट गई है कि आरोपित कहां से नशीली सामग्री खरीद कर लाए थे और किसे इसे आगे बेचने वाले थे। पुलिस ने सभी थाने व चौकियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।