शिमला. हिमाचल में पड़ रही गर्मी से जल स्रोतों में पानी घट गया है। परिणामस्वरुप शिमला में पानी की क़िल्लत पेश आ रही है। शहर के कई इलाकों में चार-पांच दिनों के बाद पानी की सप्लाई दी जा रही। जिससे शहर के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा शहर के उपनगरों में लोग पांच दिनों से पानी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शिमला जल प्रबंधन निगम का दावा है कि शहर में 2 दिन बाद पानी की सप्लाई आएगी।
शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने भी माना की शिमला में पानी की समस्या चल रही है। लोगों को तीसरे चौथे दिन पानी दिया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण जल परियोजनाओं में पानी का स्तर कम हो गया है। अगले साल तक सतलुज से शिमला में पानी आ जायेगा तो पानी की समस्या काफ़ी हद तक कम हों जायेगी। इसके आलावा शिमला के शौचालय में भी पीने का ही पानी उपयोग में लाया जाता है। इस पर भी नगर निगम शिमला अलग से पाइप बिछाने की योजना बना रहा है।