शिमला के रिज मैदान को प्रशासन ने बनाया रेहड़ी फड़ी मार्केट, ऐतिहासिक धरोहर से हो रहा खिलवाड़, कोर्ट के आदेशों की भी हो रही अवहेलना, लक्कड़ बाजार के कारोबारियों ने खोला जिला प्रशासन के खिलाफ़ मोर्चा, लक्कड बाजार को आज रखा बन्द, रोजी रोटी छीनने के लगाए आरोप

शिमला के रिज मैदान पर बाहरी राज्यों के कारोबारियों के स्टॉल लगाने को लेकर शिमला लक्कड़ बाजार के कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कारोबारियों ने लक्कड़ बाजार बंद कर शिमला जिला प्रशासन के खिलाफ रोष रैली निकाली और रिज मैदान पर लगाएं गए स्टॉल को तुरंत हटाने की मांग की। कारोबारियों का कहना है कि रिज मैदान एक ऐतिहासिक धरोहर है और देश विदेश से लोग यहां इसकी प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए पहुंचते हैं न कि रेहडी फड़ी और गंदगी देखने, ऐसे में रिज मैदान पर दुकानें नहीं लगनी चाहिए।

शिमला लक्कड़ बाजार कारोबारी एसोसिएशन ने आज विरोध स्वरूप बाजार पुरे दिन के लिए बंद रखा और कहा कि रिज मैदान पर पिछ्ले कुछ समय से जिला प्रशासन मेले लगा रहा है जिससे रिज मैदान की खूबसूरती खत्म हो रही है जबकि हाई कोर्ट ने हैरिटेज क्षेत्र में इस तरह के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है बावजूद इसके दुकानें लगाईं गई है। रिज पर दुकानें लगने से लक्कड़ बाजार के कारोबारियों की रोजी रोटी भी खतरे में पड़ गई। साथ ही इसके कारण रिज मैदान गंदगी का आलम है और रिज की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ गया है। पिछ्ले साल भी कारोबारियों ने प्रशासन के समक्ष मुद्दा उठाया था लेकिन उसका कोई असर नही हुआ। अगर प्रशासन ने अब भी रिज मैदान से मार्केट नहीं हटाई तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *