हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से शीतलहर तेज़, चार दिन खराब रहेगा मौसम

शिमला, 28 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के कारण ठंड एक बार फिर लौट आई है। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात और राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादलों के बरसने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम के करवट लेने से कई शहरों के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोमवार को यहां पारा 16.9 डिग्री सेल्सियस था। शिमला में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू और चम्बा जिला के ऊंचे इलाकों में ताज़ा हिमपात हुआ है। केलांग में 0.5 सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 0.3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
राजधानी शिमला में दोपहर से रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी रहा। यहां मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। सैलानी व स्थानीय लोग शिमला शहर में सीजन की पहली बर्फबारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि आगामी चार मार्च तक राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। पहली मार्च को छह जिलों शिमला, लाहौल-स्पीति, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी
में भारी बारिश, बर्फबारी और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में दो और चार मार्च को आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट रहेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान से किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है। बारिश-बर्फबारी के अनुमान से फसलों व फलों को संजीवनी मिलने की संभावना है। वहीं इससे जलस्त्रोत भी चार्ज होंगे। दरअसल किसान और बागवान सूखे की मार से त्रस्त है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस बार एक जनवरी से 27 फरवरी तक सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है। इस ‌अवधि में सामान्य बारिश 181.7 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार 117 मिलीमीटर ही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *