जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का सैनिक शहीद, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

शिमला, 28 फरवरी। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के पिथ्वी गांव से संबंध रखने वाले 55 आरआर ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन कुमार शहीद हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीर सैनिक की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कर्तव्यपरायण जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि शहीद पवन कुमार की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा।
रामपुर के एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि सैनिक का पार्थिव शरीर बुधवार को रामपुर स्थित पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *