शिमला। आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से प्रदेश के मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी भी कम रहने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में तापमान सामान्य चल रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश में प्री- मानसून एक्टिविटी बढ़ेगी. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. 28 जून से 30 जून तक मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर मंडी और कांगड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया हुआ है. हिमाचल प्रदेश में 28 जून के बाद धीरे-धीरे बारिश में बढ़ोतरी होगी. इसका असर 2 जुलाई तक रहेगा.
संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 28 जून से ही प्री-मानसून एक्टिविटी भी बढ़ने वाली है. धीरे-धीरे मानसून गतिविधि बढ़ने के बाद प्रदेश में मानसून की एंट्री होगी. हालांकि इस बार मानसून की एंट्री कुछ देरी से हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, इस बार प्रदेश में मानसून के दौरान सामान्य बारिश होगी. बीते साल भारी बारिश की वजह से राज्य को 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया था और कई लोगों की जान भी चली गई थी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को चंबा में 38.0, धर्मशाला में 33.6, कांगड़ा में 38.4, मनाली में 28.9, हमीरपुर में 39.0, ऊना में 41.4, बिलासपुर में 38.4, भुंतर में 36.4, बजौरा में 36.1, मशोबरा में 26.8, शिमला में 27.2, कुफरी में 20.7, कसौली में 30.3, सोलन में 31.4, नाहन में 35.0 और जुब्बड़हट्टी में 30.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.