हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर गांधीनगर में चमालड़ी नाले के पास बीती रात 2:30 बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई, जिसमें 6 गाडियां जल कर राख हो गई । इसके अलावा साथ पार्क की गई गाड़ियों को भी कुछ नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस की टीम(Police Team) भी मौके पर पहुंच गई है और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
12 बजे के आसपास खड़ी की थी गाड़ियां
स्थानीय निवासी कर्म सिंह ने बताया कि पिछले कल मेरी कुल्लू सेशन कोर्ट से बतौर सिविल नाजिर अकाउंट रिटायरमेंट हुई है और रात को करीब 12 बजे के आसपास पार्टी खत्म होने के बाद गांधीनगर में गाड़ियां खड़ी की और उसके बाद घर चले गए लेकिन उन्हें सुबह के समय फोन आया कि वह अपनी गाड़ी यहां से हटा ले। क्योंकि यहां पर गाड़ियों में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां पर गाड़ियों में आग लगी हुई है। ऐसे में उन्होंने तुरंत कुल्लू पुलिस को भी सूचित किया है।
पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची
कर्म सिंह ने बताया कि यह आग कैसे लगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में कुल्लू पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी चेक करें। ताकि इस पूरी घटना के बारे में सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि गाड़ियों में आग लगने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।