नहीं थम रहा हिमाचल और पंजाब के बीच टैक्सी विवाद, मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिले शिमला के टैक्सी ऑपरेटर, विवाद सुलझाने की उठाई मांग

Shimla. हिमाचल और पंजाब के बीच टैक्सी ऑपरेटरों का विवाद बढ़ गया है। पंजाब के पर्यटकों के द्वारा हिमाचल टैक्सी ड्राइवर की हत्या और उसके बाद हिमाचल में गाड़ियों से तोड़फोड़ के बाद पंजाब में भी हिमाचल की गाड़ियों को रोका जा रहा है। जिससे  टैक्सी चालको के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है। इन घटनाओं के बाद जहां हिमाचल के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है।

इसी मामले को लेकर शिमला टैक्सी यूनियन के लोग पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिले और विवाद को सुलझाने की मांग उठाई। टैक्सी चालकों का कहना है कुछ लोगों की गलतियों का खामियाजा सभी टैक्सी ऑपरेटर को भुगतना पड़ रहा है। वह चाहते हैं कि दोनों राज्यों का आपसी भाईचारा बना रहे। दोनों राज्यों के टैक्सी  ऑपरेटर सयम रखें। दोनों राज्यों के ऑपरेटर भी लगातार आपस में बातचीत कर रहे हैं। सरकार भी पंजाब के साथ मामले को सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पंजाब के पर्यटक टैक्सी चालक को मारकर गाड़ी में पंजाब ले गए रास्ते में कहीं पर भी नाके पर चेकिंग नहीं की गई उन्होंने कहा कि नाकों पर चेकिंग होनी चाहिए।

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि टैक्सी ऑपरेटर का विवाद बड़ा नही है। सरकार इसको सुलझाने के लिए बात करेगी। टैक्सी चालक का मर्डर दुखद घटना है। दोनों प्रदेशों को आपसी सौहार्द के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *